शिअद अध्यक्ष ने बेरहमी से किए गए लाठीचार्ज की निंदा की जिसमें एक दर्जन से अधिक घायल हुए
वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने गिरफ्तारियां दी
कपास उत्पादकों के लिए 50 हजार रूपये प्रति एकड़ की दर से मुआवजे की मांग की और पेट्रोल और डील पर राज्य वैट में दस रूपये प्रति लीटर की कमी की मांग की
मुख्यमंत्री और पीसीसी अध्यक्ष बताएं कि उन्होने 1984 कत्लेआम के अपराधी जगदीश टाइटलर को शीर्ष पद देने का विरोध क्यों नही किया
चंडीगढ़/06नंवबर 2021
शिरोमणी अकाली दल के कार्यकर्ताओं ने अपने अध्यक्ष सरदार सुखबीर सिंह बादल की अगुवाई में आज मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के आवास तक पहुंचने से रोकने के लिए विधायकों के फ्लैटों की भारी घेराबंदी और रास्ते में कई बैरिकेडस लगाए जाने के बावजूद ‘घेराव’ करने में सफल रहे।
और पढ़ें :-अभी भी बड़ी कुर्सी पर काबिज है ट्रांसपोर्ट माफिया का मुख्य कर्ता-धर्ता: मीत हेयर
विधायकों के फ्लैटों में लगाए गए बैरिकेडस पार करके अकाली दल अध्यक्ष की अगुवाई में जहां से पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मुख्यमंत्री आवास के लिए रवाना हुए। कार्यकर्ताओं को मुख्यमंत्री आवास के सामने बेरहमी से हुए लाठीचार्ज का सामना करना पड़ा, जिसमें दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए, जिनमें से कुछ को गंभीर चोटें भी आई।सरदार बादल ने शांतिपूर्वक विरोध कर रहे कार्यकर्ताओं पर अकारण हमले की निंदा की।
सरदार सुखबीर सिंह बादल ने इसकी निंदा करते हुए कहा कि यह राज्य संसाधनों की खूली लूट और लूूट में लिप्त भ्ष्ट कांग्रेस सरकार के खिलाफ लोगों द्वारा आवाज उठाए जाने पर रोकने की साजिश का हिस्सा है। उन्होने मंाग की कि अकाली वर्करों पर हुए अकारण हमले की जांच के लिए दर्ज झूठे केस तुरंत वापिस लिया जाना चाहिए।
इससे पहले सरदार बादल ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ गिरफ्तारी दी।उन्होने पार्टी के संकल्प की घोषणा की कि जब तक किसानों के साथ साथ आम आदमी की शिकायतों का समाधान नही हो जाता , तब तक शांतिपूर्ण तरीके से विरोध जारी रखेंगें। उन्होने कहा कि लोगों की आवाज को दबाया नही जा सकता और पंजाबी अत्याचार कभी बर्दाश्त नही करेंगें और राज्य पर शासन कर रहे ‘ लुटेरों ’ के गिरोह को करारा जवाब देगें।
दोपहर में हजारों की संख्या में अकाली वर्करों ने विधायक फ्लैट से मुख्यमंत्री आवास तक मार्च किया और यहां तक कि मुख्यमंत्री आवास तक पहुंचने के लिए पुलिस बैरिकेडस तक तोड़ दिए।तख्तियां थामें ‘‘ नरमें दा मुआवजा जारी करो’’ तथा पेट्रोल , डीजल सस्ता करो, अन्नदाता पर रहम करो’’ के नारे लगाते हुए अकाली वर्करों ने जगदीश टाइटलर सहित कत्लेआम करने वालों को दी जा सुरक्षा को खत्म करने के अलावा 1984 कत्लेआम मामले में गांधी परिवार के खिलाफ मामला दर्ज करने की भी मांग की।
इस अवसर पर सरदार बादल ने मुख्यमंत्री से कहा कि वे फोटो खिंचवाना बंद करके लोगों से किए गए वादों को पूरा करने की कार्रवाई शुरू करें। उन्होने कहा कि ऐसा करने के बजाय चर