12वीं कक्षा में टॉपर विद्यार्थियों को आई शिक्षा मंत्री कंवर पाल की बधाई कॉल

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

चंडीगढ़, 22 जुलाई- हरियाणा के शिक्षा मंत्री श्री कंवर पाल ने 12वीं कक्षा में टॉप पर आए विद्यार्थियों को फोन करके बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। उन्होंने कला संकाय में टॉपर बनी महेन्द्रगढ़ जिला की मनीषा, वाणिज्य संकाय की टॉपर कैथल जिला की पुष्पा और विज्ञान संकाय की टॉपर रेवाड़ी जिला की भावना यादव को फ़ोन करके प्रदेश में अव्वल स्थान आने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

बाद में, शिक्षा मंत्री ने कहा कि बहुत खुशी की बात है कि 12वीं कक्षा के तीनों संकायों में बेटियों ने टॉप स्थान हासिल किया है। आज बेटियां किसी भी क्षेत्र में बेटों से कम नही हैं, बल्कि शिक्षा, संस्कृति जैसे क्षेत्रों में तो दो कदम आगे हैं।

शिक्षा मंत्री ने आगे कहा कि राज्य में पिछले 5 वर्ष से पढ़ाई का माहौल निरंतर सुधर रहा है जिसका सबूत हर वर्ष पास- प्रतिशतता में हो रही बढ़ौतरी है। हरियाणा के सरकारी स्कूल भी प्राइवेट स्कूलों से मुकाबला कर रहे हैं। सरकारी स्कूलों का जहां 79.78 प्रतिशत परिणाम रहा वहीं प्राइवेट स्कूलों का 80.97 प्रतिशत रहा है। उन्होंने बताया कि हरियाणा विद्यालय विद्यालय शिक्षा बोर्ड की इस बार 12वीं कक्षा की में रेगूलर पढऩे वाले विद्यार्थियों की परीक्षा का परिणाम 80.34 फीसदी रहा है,जबकि पिछले वर्ष 2019 में 74.48 , वर्ष 2018 में 63.84 तथा वर्ष 2017 में 64.50 प्रतिशत परिणाम रहा है। यानी हर वर्ष पास प्रतिशतता निरन्तर बढ़ती आ रही है।

श्री कंवर पाल ने बताया कि परीक्षार्थियों की सुविधा के दृष्टिगत बोर्ड द्वारा पहली बार उनका प्रमाण-पत्र व रिजल्ट डिजीटल लॉकर में सुरक्षित रखने का निर्णय लिया गया है, जिसे आवश्यकतानुसार बोर्ड की वैबसाईट से डाउनलोड किया जा सकेगा। इससे परीक्षार्थियों को अगली कक्षा में प्रवेश लेने में परेशानी नहीं होगी।

शिक्षा मंत्री ने जानकारी दी कि लॉकडाउन (कोविड-19 महामारी) से पूर्व सीनियर सैकेण्डरी परीक्षा के कुछ विषयों की परीक्षाएं ही संचालित करवाई जा सकी थी। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा अपनाई गई अंकन नीति अनुसार ही शिक्षा बोर्ड, भिवानी द्वारा भी सम्पन्न करवाए गए विषयों की परीक्षा के औसत अंकों के आधार पर अंक माने गए हैं तथा उसी के अनुसार ही परिणाम निकाला गया है।

उन्होंने आगे बताया कि यदि कोई परीक्षार्थी घोषित हुए परिणाम से संतुष्ट नहीं है तो वह बोर्ड की आगामी होने वाली परीक्षा में आंशिक अंक सुधार कर सकता है, जिसके लिए परीक्षार्थी को दो अवसर दिए जाएगें।

Spread the love